logo

*आई सी टी प्रशिक्षण में शिक्षको ने सीखी कई महत्वपूर्ण जानकारी*

बांसी सिद्धार्थनगर/ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बांसी सिद्धार्थनगर में आयोजित आई.सी.टी. का कक्षा शिक्षण में प्रयोग सम्बन्धी तीन दिवसीय प्रशिक्षण का द्वितीय एवं अन्तिम चक्र का प्रशिक्षण उप शिक्षा निदेशक व प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उपेंद्र कुमार के निर्देशन एवं प्रशिक्षण प्रभारी सतीश कुमार धवन की उपस्थिति में दिनांक 20 जनवरी से शुरू होकर आज दिनांक 24 जनवरी को सकुशल संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण के दौरान अध्यापकों के लिए विभिन्न सत्रों का संचालन संदर्भदाताओ के द्वारा किया गया जिसमे प्रतिभागियों को - आई.सी.टी. का परिचय, गूगल फॉर्म, मेंटीमीटर, ई लैब, ज्ञानदर्शन, पीएम ई विद्या चैनल, टीम यूपीएआई, दीक्षा वेबसाइट, दीक्षा एप, रीड एलॉग एप, जियो जेब्रा, निपुण लक्ष्य एप,प्रेरणा पोर्टल, यू डायस, समर्थ पोर्टल आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के प्रवक्ता श्रवण कुमार, हरिओम सिंह, मंजुला यादव, मो. यूनुस, सरोज सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, अनुराग कुमार श्रीवास्तव,महेंद्र कुमार यादव, फुरकान अहमद, पंकज कुमार, अनिल कुमार एवम् अन्य समस्त कर्मचारियों का विशेष योगदान एवं सहयोग रहा।

1
571 views